-A A +A
अंतिम नवीनीकृत: 14-मार्च-24

आईएफसीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट लिमिटेड
आईएफसीआई टावर, 61 नेहरू प्लेस, नई दिल्ली - 110019
दूरभाष : 91-11-41732000, फैक्सः 91-11-26487059
ईमेल : iidl@iidlindia.com वेबसाइट : www.iidlindia.com

 

आईएफसीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट लि. (आईआईडीएल) की स्थापना आईएफसीआई लिमिटेड (आईएफसीआई) द्वारा एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी के रूप में वर्ष 2007 में अवस्थापना व रियल इस्टेट क्षेत्र में एक संस्थागत कम्पनी के रूप में की गई ।

 

आईआईडीएल ने " फ्रेजर सूट्स " नामक सर्विस्ड अपार्टमेंट परियोजना को पूरा किया है, जो फ्रेजर होस्पिटेलिटी प्रा. लि., सिंगापुर द्वारा सफलतापर्वक चलाई जा रही है । परियोजना स्वर्ण मानक की है, जिसमें 9 मंजिल और 92 आरामदेह सेवा अपार्टमेंट हैं जिनमें स्टुडियो, एक बैडरूम तथा दो बैडरूम के सैट हैं । यहां रहने के लिए आरामदायक माहौल है, जिससे टैक सैवी अतिथि भी प्रभावित होते हैं जिससे यह आरामदायक अपार्टमेंट की श्रेणी में गिना जाता है ।

आवास के क्षेत्र में आईआईडीएल ने दो परियोजनाओं अर्थात् 21वीं माइलस्टोन रेजिडेंसी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश तथा पेन्नमपिल्ली नगर, कोच्चि, केरल में आईआईडीएल एरी को सफलतापूर्वक विकसित किया है ।

आईआईडीएल को बंगलूरू अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कर्नाटक के निकट 50 एकड़ क्षेत्र में फैली प्रतिष्ठित फाइनेंशियल सिटी परियोजना का कार्य भी प्राप्त हुआ । आईआईडीएल ने उक्त परियोजना को विकसित किया तथा इन प्लॉटों को बैंकों/संस्थानों को विकसित करने के लिए उप-पट्टे पर दे दिया ।

इसके अतिरिक्त, आईआईडीएल ने परियोजना प्रबन्धन परामर्शदाता के रूप में विभिन्न प्रतिष्ठित दत्त-कार्यों का प्रबन्धन किया जैसे "प्रबन्ध विकास संस्थान, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल", आईएफसीआई के लिए बेंगलूरु तथा अहमदाबाद में "आईएफसीआई भवन" नामक कार्यालयों के काम्पलैक्स ।

अपने संस्थापक आईएफसीआई से विरासत में प्राप्त व्यावसायिकता और निष्ठा के गुण को आगे बढ़ाते हुए, आईआईडीएल को आधुनिक सुविधाओं के साथ अद्वितीय गुणवत्ता वाले उत्पादों और सेवाओं के निर्माण करने में विश्वास है । आईएफसीआई के दिशानिर्देशों के अधीन सरकारी क्षेत्र की संस्थागत कम्पनी के रूप में आईआईडीएल व्यावसायिकों की टीम के साथ अचल सम्पदा क्षेत्र को पुनः परिभाषित कर रहा है ।