-A A +A
अंतिम नवीनीकृत: 28-मार्च-24

एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज लिमिटेड
छठा तल, आईएफसीआई टॉवर, 61, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली 110019
दूरभाषः 91 - 11 - 43115600, फैक्सः 91 - 11 - 43115618
ईमेलः acre.arc@acreindia.com
वेबसाइटः www.acreindia.com

 

एसेट्स केयर एण्ड रिकन्स्ट्रक्शन एंटरप्राइज (एसीआरई) लिमिटेड का प्रवर्तन अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों सहित आईएफसीआई द्वारा एक एसेट पुनर्निर्माण कम्पनी के रूप में किया गया । इसे एसएआरएफएईएसआई अधिनियम के अन्तर्गत अलाभकारी ऋण खातों का अधिग्रहण करने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस प्रदान किया गया । इसने जुलाई 2007 से परिचालन आरम्भ किया ।

 

एसीआरई का मुख्य उद्देश्य क्षीण हो चुकी तथा अलाभकारी बन चुकी परिसम्पत्तियों से अवरुद्ध मूल्य को प्राप्त करना है और वित्तीय पुनर्संरचना, कार्य नीतिगत भागीदारी, व्यापक दूरदर्शिता तथा विकास पूंजी का प्रावधान करते हुए परिसम्पत्तियों के सक्रिय रूप से प्रबन्धन की व्यवस्था करना है । इसका उद्देश्य भारतीय वित्तीय क्षेत्र में परिसम्पत्तियों के समाधान और निर्धारित मानदण्डों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय रूप से सर्वोकृष्ट पद्धतियों को शामिल करना है तथा भारत में क्षतिग्रस्त ऋणों के प्रतिभूतिकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है ।

एसीआरई या तो मूल प्रवर्तकों के सहयोग से एक व्यापक तुलन-पत्र पुनर्संरचना या पुनः पूंजीकरण की मार्फत ऋणी को वित्तीय रूप से व्यवहार्य बनाने का कार्य कर सकता है या जहां ऐसा संभव नहीं होता तो प्रतिभूत ऋण से उपयुक्त प्रतिफल प्राप्त करने के लिए अन्तर्निहित परिसम्पत्तियों की बिक्री की व्यवस्था करेगा । एक पुनर्संरचित इकाई की 12/24 माह की अवधि के अंदर सामान्य वाणिज्यक बैंक ऋण तक पहुंच बन जानी चाहिए । जहां यह संभव नहीं है और अन्तरर्निहित परिसम्पत्तियों को बेचा जाना है, वहां एसीआरई अलाभकारी ऋणों के एकत्रीकरण और प्रतिभूतिकरण के लिए सह उधारदाताओं के सहयोग से काम करता है । ऐसा करने पर ऋणदाता के बही खातों से अलाभकारी परिसम्पत्तियां दूर हो जाती हैं तथा इससे न केवल बैंक नए कारोबारी अवसरों पर बेहतर रूप से ध्यान दे सकते हैं अपितु तृतीय पक्षकार को बिक्री की मार्फत एक उद्देश्यपूरक मूल्य प्राप्त होने से इसके शेयर मूल्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है ।

एसीआरई बैंकों/वित्तीय संस्थानों को उनके तुलन-पत्र में शेष रह गए उनके अलाभकारी खातों के समाधान के लिए शुल्क आधारित प्रबन्धन सेवाएं भी प्रदान करता है ।