-A A +A
अंतिम नवीनीकृत: 19-मार्च-24

प्रबन्ध विकास संस्थान
महरौली रोड, सुकराली , गुड़गांव - १२२ ००७, भारत
फोन : + 91-124-4560000, फैक्स : + 91-124-4560456
वेबसाईट : www:mdi.ac.in

 

विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अन्तर्गत आईएफसीआई ने भारत के प्रमुख बिजनेस स्कूल अर्थात् प्रबन्ध विकास संस्थान (एमडीआई) की स्थापना में सहयोग किया । संस्थान का उद्देश्य प्रबन्धन शिक्षा में professionalism लाना और शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान के माध्यम से संगठनों को प्रभावी बनाना है ।

 

एमडीआई को अन्तरराष्ट्रीय प्रमाण प्राप्त पहला इण्डियन बिजनेस स्कूल होने का गौरव प्राप्त है, जिसे वर्ष 2006 में एएमबीए का अन्तरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ । एमडीआई के दीर्घकालीन कार्यक्रमों को एसोसिएशन ऑफ एमबीएज (एएमबीए), लंदन, साऊथ एशियन रीजनल एक्रिडिएशन (एसएक्यूएस) तथा नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिएशन (एनबीए) की ओर से विश्व स्तरीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं । एमडीआई को भारत का एकमात्र बी-स्कूल होने का भी गौरव प्राप्त है, जो समाजोन्मुख कार्यक्रम चलाता है । एमडीआई ने इण्टरनेशनल समर यूनिवर्सिटी (आईएसयू) का शिक्षा नेटवर्क स्थापित करने के लिए भारत के नौ विश्वविद्यालयों और संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करना शुरू किया है ।

एमडीआई एक स्वायत् और professionally managed संस्थान है, जो समिति पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अधीन पंजीकृत कराया गया है ।