-A A +A
अंतिम नवीनीकृत: 19-अप्रैल-24

बायबैक विकल्प 2016-समाप्ति

Ifci logo
(A Government of India Undertaking)
(भारत सरकार का उपक्रम )
Regd. Office: IFCI Tower, 61 Nehru Place, New Delhi- 110 019
Tel.: 011-4173 2000, 4179 2800. Fax: 011-2623 0029. Website: ifciltd.com Email: infrabonds@ifciltd.com

आईएफसीआई लांग टर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड - सीरीज-। - बॉयबैक ऑप्शन - 2016 की समाप्ति

प्रिय बांडधारक,

निवेशकों को सूचित किया जाता है कि चालू वर्ष 2016 के लिए बॉयबैक विकल्प का प्रयोग करने के लिए बॉयबैक सूचना तथा बॉयबैक विकल्प फार्म स्वीकार करने की अवधि (31 अगस्त, 2016 अन्तिम तारीख होने के कारण) अब समाप्त हो गई है । दिनांक 09 अगस्त, 2010 के सूचना ज्ञापन के अनुसार ऑप्शन । और/या ।। में धारित बांडों का बॉयबैक विकल्प नीचे दी गई तालिका के अनुसार उपलब्ध था:

बॉयबैक की सूचना देने की अवधि समय-पूर्व मोचन/बॉयबैक की तारीख बॉयबैक पर देय राशि
    ऑप्शन ।(वार्षिक ब्याज)* ऑप्शन ।। (संचयी)*
    आईएसआईएन-आईएनई039ए08114 आईएसआईएन-आईएनई039ए08122
16-31 अगस्त, 2015 15 सितम्बर, 2015 5,000/- रुपए प्रति बांड 7,296/- रुपए प्रति बांड
16-31 अगस्त, 2016 15 सितम्बर, 2016 5,000/- रुपए प्रति बांड 7,868/- रुपए प्रति बांड
16-31 अगस्त, 2017 15 सितम्बर, 2017 5,000/- रुपए प्रति बांड 8,486/- रुपए प्रति बांड
16-31 अगस्त, 2018 15 सितम्बर, 2018 5,000/- रुपए प्रति बांड 9,152/- रुपए प्रति बांड
16-31 अगस्त, 2019 15 सितम्बर, 2019 5,000/- रुपए प्रति बांड 9,871/- रुपए प्रति बांड
परिपक्वता की तारीख 15 सितम्बर,2020 5,000/- रुपए प्रति बांड 10,646/-रुपए प्रति बांड

*आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार स्रोत पर कर कटौती की शर्त के अधीन

रजिस्ट्रार व ट्रासंफर एजेंट द्वारा निवेशकों से 31 अगस्त, 2016 तक प्राप्त किए गए उपयुक्त दस्तावेजों सहित बॉयबैक ऑप्शन फार्म की जांच की जा रही है । यदि दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आगामी कार्यवाही की जाएगी और आवेदकों को 15 सितम्बर, 2016 तक अदायगी कर दी जाएगी ।

कृपया नोट करें कि यदि बांड भौतिक रूप में धारित हैं तो मूल बांड प्रमाणपत्र वापस भेजने तथा यदि बांड डीमैट रूप में धारित हैं तो बांड के समापन पर ही अदायगी की जाएग |

यदि चालू वर्ष के दौरान आपने बॉयबैक ऑप्शन का प्रयोग नहीं किया है तो आप आगामी कैलेण्डर वर्ष (ऊपर दिए गए अनुसार) में इसका प्रयोग कर सकते हैं । सम्बन्धित कैलेण्डर वर्ष में उपयुक्त फार्म सहित सूचना हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी ।

इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी के लिए रजिस्ट्रार व ट्रांसफर एजेंट से निम्नलिखित पते पर संपर्क करें
मैसर्स बीटल फाइनेंशियल एण्ड कम्प्यूटर्स सर्विसिज (प्रा.) लि.
बीटल हाऊस, तीसरी मंजिल,
99 मदनगीर, लोकल शॉपिंग सेन्टर के पीछे,
नई दिल्ली - 110 062.
फोनः : 011-29961281-82-83 फैक्स: 011-29961284, ई-मेल : ifci@beetalfinancial.com, वेबसाइट: beetalfinancial.com

धन्यवाद,

कृते आईएफसीआई लि.                
ह./-
(प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता)