-A A +A
अंतिम नवीनीकृत: 14-मार्च-24

स्पेक्स और पीएलआई

 

इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पोनेंट्स व सेमीकंडकर्क्स के निर्माण के प्रवर्तन के लिए योजना हेतु आईएफसीआई लिमिटेड को प्रोजेक्ट मेनेजमेंट एजेंसी के रूप में कार्य करने के लिए कार्य आदेश जारी किया है । इस योजना की लागत 3,285 करोड़ भारतीय रुपए (440 मिलियन डालर) है और इस पर पात्र वस्तुओं के लिए प्रतिपूर्ति आधार पर पूंजी व्यय पर 25% का प्रोत्साहन दिया जाएगा । यह योजना प्रारम्भ में 3 वर्ष की अवधि के लिए 31/03/2023 तक आवेदकों के लिए खोली जाएगी और प्रोत्साहन राशि आवेदन की प्राप्ति की तारीख से 5 वर्ष के अंदर किए गए निवेश के लिए उपलब्ध होगी ।

 

इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आईएफसीआई लिमिटेड को प्रोजेक्ट मेनेजमेंट एजेंसी के रूप में कार्य करने के लिए नियुक्त किया है, जो घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा तथा इलेक्ट्रिक कम्पोनेंट और सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सहित इलेक्ट्रोनिक में बड़े निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर विनिर्माण योजना के लिए उत्पादन सम्बद्ध प्रोत्साहन योजना के लिए कार्य करेगी । इस योजना की लागत 40,951 करोड़ भारतीय रुपए है और इसका प्रोत्साहन भारत में विनिर्मित पात्र उत्पादों के लिए वृद्धिशील बिक्री (आधार वर्ष के बाद) पर 4% से 6% तक बढ़ाया जाएगा ।

 

ऑनलाइन आवेदन आईएफसीआई की वेबसाइट पर प्रस्तुत किए जा सकते हैं ।