-A A +A
अंतिम नवीनीकृत: 28-मार्च-24

स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड
301, सेन्टर पाइंट, डा. बाबासाहेब अम्बेडकर रोड,
परेल, मुम्बई - 400 012
टेलीफ़ोन : 022-61779400-09, फ़ैक्स : 022-61779045
वैबसाइट : www.shcil.com

 

स्टॉक होल्डिंग , आईएफसीआई लिमिटेड की सहायक कम्पनी, का प्रवर्तन सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों द्वारा किया गया था और इसे 28 जुलाई, 1986 को एक पब्लिक लिमिटेड कम्पनी के रूप में निगमित किया गया था । स्टॉक होल्डिंग अभिरक्षा के अन्तर्गत परिसम्पत्तियों के अनुरूप देश के सबसे बड़े और प्रमुख अभिरक्षक के अतिरिक्त सबसे बड़े निक्षेप भागीदारों में से एक है,

 

जो संस्थागत निवेशकों, म्युचुअल फंडों, बैंकों, बीमा कम्पनियों आदि को ट्रेडिंग के पश्चात् सुविधाएं और कस्टोडियल सुविधाएं प्रदान करता है। स्टॉक होल्डिंग अखिल भारतीय आधार पर 19 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में स्टाम्प शुल्क एकत्र करने के लिए एक केन्द्रीय रिकार्ड कीपिंग एजेंसी के रूप में कार्य करता है । स्टॉक होल्डिंग देश के सबसे बड़े व्यावसायिक क्लीयरिंग सदस्यों में से एक है । स्टॉक होल्डिंग भारत सरकार के बांड, शासकीय स्वर्ण बांड सावधि निक्षेप, प्रतिष्ठित संस्थानों तथा निकायों के निगमित बांड तथा गैर-संपरिवर्तनीय डिबेंचर, म्युचुअल फंड योजनाए, प्रारम्भिक सार्वजनिक पेशकश तथा राष्ट्रीय पेंशन योजना आदि का वितरण करता है । स्टॉक होल्डिंग का पंजीकृत कार्यालय, परेल, मुम्बई में है और महापे, नवी मुम्बई में इसका विश्व स्तरीय मुख्य परिचालन कार्यालय है और समग्र भारत में यह 186 रिटेल शाखाओं की मार्फत परिचालन करता है । स्टॉक होल्डिंग लाभ अर्जित करने वाली कम्पनी है और यह आरम्भ से ही लाभांश की अदायगी कर रही है । इस समय स्टॉक होल्डिंग में आईएफसीआई की 52.86% इक्विटी शेयरधारिता है, जिससे यह आईएफसीआई की सहायक कम्पनी बन गई है ।

31 मार्च, 2017 को समाप्त वर्ष के लिए स्टॉक होल्डिंग की शेयर पूंजी 21.10 करोड़ रुपए, आय 354.63 करोड़ रुपए, कर पश्चात् लाभ 129.96 करोड़ रुपए है । स्टॉक होल्डिंग ग्रुप की 31 मार्च, 2017 को समाप्त वर्ष के लिए कुल आय 446.95 करोड़ रुपए और कर पश्चात् लाभ 146.32 करोड़ रुपए है ।

स्टॉक होल्डिंग को लगातार वर्ष 2014, 2015 व 2016 में उच्चतम परिसम्पत्ति मूल्य वाला उच्चतम निष्पादक तथा सक्रिय खातों में उच्चतर निष्पादक के लिए प्रतिष्ठित एनएसडीएल स्टार प्रफार्मर अवार्ड प्राप्त हुआ । स्टॉक होल्डिंग ने वर्ष 2016 में बीएसई का स्काच अवार्ड फॉर बैस्ट कस्टोडियन - बिजनेस एक्सीलेंस प्राप्त किया । स्टॉक होल्डिंग को वर्ष 2016 में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर परिचालित तथा प्रतिष्ठित वैश्विक कस्टोडियन मैगजीन द्वारा रेटिंग प्रदान क गई । स्टॉक होल्डिंग को वर्ष 2016 में बैस्ट पाइंट ऑफ प्रजेंस (पीओपी) - ऑल सिटिजन अवार्ड, बैस्ट पीओपी एनपीएस कारपोरेट तथा बैस्ट एनपीएस प्राइवेट सैक्टर का अवार्ड प्राप्त हुआ ।

स्टॉक होल्डिंग तथा इसके उत्पादों एवं सेवाओं की अधिक जानकारी के लिए कृपया स्टॉक होल्डिंग की वेबसाइट www.stockholding.com देखें ।

स्टॉक होल्डिंग की पूर्ण स्वामित्व वाली दो सहायक कम्पनियां अर्थात्

(i) एसएचसीआईएल सर्विसिज लि. (एसएसएल) (सीआईएन नं. . U65990MH1995GOI085602)

एसएसएल स्टॉक होल्डिंग का ब्रोंकिंग का कार्य करने वाली शाखा है और यह पूरे देश में अपने सभी खुदरा एवं संस्थागत ग्राहकों को स्टॉक ब्रोकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रही है । एसएसएल बीएसई और एनएसई के नकद एवं एफएंडओ खंड में सेवाएं प्रदान करती है । 31 मार्च, 2017 को समाप्त वर्ष के लिए एसएसएल की शेयर पूंजी 6.09 करोड़ रुपए, आय43.43 करोड़ रुपए, कर पश्चात् लाभ 6.45 करोड़ रुपए है । एसएसएल का पंजीकृत कार्यालय, महापे, नवी मुम्बई में है ।

एसएचसीआईएल सर्विसिज लि. तथा इसकी सेवाओं की अधिक जानकारी के लिए कृपया एसएसएल की वेबसाइट www.shcilservices.com देखें ।

(ii) स्टॉकहोल्डिंग डाक्युमेंट मेनेजमेंट सविर्सिज लिमिटेड (स्टॉकहोल्डिंग डीएमएस) (पूर्ववर्ती एसएचसीआईएल प्रोजेक्ट्स लि.) (सीआईएन नं.U74140MH2006GOI163728)

स्टॉकहोल्डिंग डीएमएस अपने सभी उत्पादों व सेवाओं के लिए माइक्रोसॉफ्ट गोल्ड सत्यापित साझेदार है और यह आईएसओ 9001:2008 सत्यापित कम्पनी और एमएमआई लेवल-3 सत्यापित कम्पनी है । स्टॉकहोल्डिंग डीएमएस प्रारम्भ से अंत प्रलेख प्रबन्धन समाधान उपलब्ध कराती है । 31 मार्च, 2017 को समाप्त वर्ष के लिए स्टॉकहोल्डिंग डीएमएसकी शेयर पूंजी 37 करोड़ रुपए, आय 82.93 करोड़ रुपए, कर पश्चात् लाभ 9.92 करोड़ रुपए है । स्टॉकहोल्डिंग डीएमएस का पंजीकृत कार्यालय, महापे, नवी मुम्बई में है ।

स्टॉकहोल्डिंग डीएमएस तथा इसकी सेवाओं की अधिक जानकारी के लिए कृपया स्टॉकहोल्डिंग डीएमएस की वेबसाइट www.stockholdingdms.com देखें ।