पीएम ई-ड्राइव
पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव क्रांति इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राइव) योजना (वित्त वर्ष 2024-25)। भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी से 29 सितंबर, 2024 को राजपत्र अधिसूचना एस.ओ. 4259 (ई) के तहत ‘पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव क्रांति इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राइव) योजना’ नामक योजना शुरू की है। पीएम ई-ड्राइव योजना का परिव्यय 10,900 करोड़ रुपये है। पीएम ई-ड्राइव योजना की अवधि 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2026 तक है। योजना के परिचालन संबंधी दिशा-निर्देश 30 सितंबर 2024 को जारी किए गए हैं। ईएमपीएस 2024 योजना को पीएम ई-ड्राइव योजना में शामिल कर लिया गया है, जिससे योजना अवधि 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी हो गई है।
- पोर्टल लिंक : यहाँ क्लिक करें